सिंगरौली: देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई कड़े कानून बनाए गए हैं। बावजूद उसके ऐसे मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। दरिंदे आए दिन घिनौनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली से सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने 10 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाया है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक 10 साल की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर अपने घर ले गया और यहां उसने छात्रा के साथ घिनौनी करतूत को अंजाम दे डाला। पीड़िता जब घर पहुंची तो उसकी हालत देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम की हालत देख परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More: पीएनबी में 535 पदों पर भर्ती, 19 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन