जशपुर । राज्य के सीमावर्ती जशपुर जिले के पठारी क्षेत्र स्थित सारूडीह चाय बागान की महक दूरदराज तक जहां तेजी से फैलने लगी है, वहीं इसमें कार्यरत महिला समूहों की आमदनी भी दिनों-दिन बढ़ने लगी है। इस तरह चाय बगान ने समूह की महिलाओं के जीवन में मिठास घोल दी है। जशपुर नगर वनमंडल के अंतर्गत सारूडीह चाय बागान स्व-सहायता समूह द्वारा चाय की खेती की जा रही है। यह समूह घुरवा कोना की 20 एकड़ भूमि में चाय की खेती करता है।
यह भी पढ़ें — निजी अस्पताल में महिला की मौत का मामला, अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद थाने पहुंचे डॉक्टर, विरोध में…
समूह की महिलाओं ने बताया कि इसकी पहली फसल में ही कुल दो लाख रूपए की चाय का उत्पादन हुआ है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि यह चाय बागान वर्ष 2011 में स्थापित किया गया था। कतिपय कारणों से यह कुछ वर्षो तक बंद पड़ा रहा। वर्ष 2017 से इसे पुनः शुरू किया गया है। यहां चाय बागान में महिलाओं के दो समूह कार्य करते हैं। एक समूह मुख्य रूप से उत्पादन तो दूसरा समूह विपणन और प्रसंस्करण का काम देखता हैै।
यह भी पढ़ें — नामांकन करने पहुंचे बीजेपी के पूर्व नपाध्यक्ष के गले में विधायक ने …
लक्ष्मी समूह की सचिव श्रीमती पूर्णिमा बताती हैं कि विगत आठ माह में वे लोग करीब 10 क्विंटल चाय का हरा पत्ता तोड़े हैं। लगभग पांच किलो हरी चायपत्ती सूखकर-सिर्फ एक किलो चायपत्ती बनती है। इस तरह समूह द्वारा तोड़े गए 10 क्विंटल चायपत्ती सूखकर दो क्विंटल हुई है। इस पत्ती से समूह द्वारा तैयार ग्रीन टी को दो हजार रूपए प्रति किलो ग्राम तथा सीटीसी चाय को 400 रूपए प्रति किलो ग्राम की दर से बिक्री की जा रही हैै।
यह भी पढ़ें — जब प्याज की माला पहनकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, प्याज छीनने झ…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/L06oylM0ueE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
21 hours ago