नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन की कीमतों के बाद अब उस पर लगने वाले टैक्स को लेकर घमासान शुरू हो चुका है। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!
जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!#GST
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2021
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान होगी शराब की होम डिलीवरी, सोमवार से शुरू हो सकती है सेवा
इससे पहले ममले को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी में छूट देने की मांग की है।
पढ़ें- तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं …
यहां चर्चा कर दें कि ओडिशा में इस श्रेणी के लोगों को फ्री में वैक्सीन लग रही है, लेकिन राज्य सरकारों को वैक्सीन खरीदने की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में जीएसटी पर छूट मिलने से राज्यों को थोड़ी राहत जरूर मिल जाएगी।
पढ़ें- हर्षिका कोचर की बड़ी उपलब्धि, MBBS एग्जाम में ह…
दरअसल, मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को दिए जाने के लिए मिलने वाली वैक्सीन पर जीएसटी छूट की मांग की है।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
2 hours ago