भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी और मोर्चों के अध्यक्ष ने आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण किया । बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नए पदाधिकारियों के स्वागत के लिए बड़ा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी मौजूद रहे। इस समारोह के लिए प्रदेश कार्यालय के सामने बड़ा मंच बनाया गया, मध्य प्रदेश बीजेपी में साढ़े चार साल बाद प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव हुआ है। जिसमें 40 में से 29 नए चेहरे शामिल किए गए हैं।
read more:सरेंडर कर चुके 500 से ज्यादा नक्सल पीड़ित पहुंचे रायपुर, पुनर्वास योजना के लाभ की कर रहे मांग
कार्यकारिणी में इससे पहले भी चेहरों को लिया तो जाता रहा, लेकिन अधिकतर पुराने पदाधिकारियों को फिर से जगह दी जाती रही। यही वजह है कि नए पदाधिकारियों के पदभार के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने नए पदाधिकारियों को अभी से आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी करने को कहा । वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की पदाधिकारी ट्रांसफर पोस्टिंग के बजाय सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए काम करें।
read more:सरला देवी शुक्ल की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए पू…
सभी पदाधिकारी पदभार ग्रहण करने से पहले बीजेपी कार्यालय परिसर में दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फोटोसेशन भी कराया। बीजेपी की नई कार्यकारणी को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि ये उत्साह और उमंग जोश से भरी टीम है। इसके लिए सुहास जी और वीडी जी को मैं धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ वो है घिसी-पिटी टीम, जिनसे पद छोड़ा नहीं जाता दूसरी ओर हमारी ये टीम जो पीढ़ी परिवर्तन का उदाहरण है।
read more:कोलकाता से सूरत जा रही फ्लाइट की राजाभोज एयरपोर्ट प…
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये टीम वीडी नहीं टीम भारतीय जनता पार्टी है, टीम के सामने 2024 का लक्ष्य है, सभी पदाधिकारियों को बैठना नहीं है। देश को कैसे तोड़ा जाए इस काम में देश विरोधी लोग लगे हैं। वीडी शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश को कांग्रेस से मुक्ति दिलाई।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=315&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F406312520697561%2F&show_text=true&width=560″ width=”560″ height=”430″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
17 hours ago