अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त का दिन शुभ बताया गया है। इस दिन पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए की पहली ईंट रखेंगे। भूमि पूजन के लिए अयोध्या में तैयारी शुरू हो चुकी है। वहीं, ‘राम लला’ के लिए पोशाक बनाने का जिम्मा भागवत प्रसाद और शंकर लाल को दिया गया है। बताया जा रहा है कि दर्जी भागवत प्रसाद का परिवार के सदस्य पिछले तीन पीढ़ी राम की मूर्ति के लिए कपड़े बनाने में लगी हुई है।
Read More: मानवता हुई शर्मसार, मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या, चचेरे भाई ने दिया वारदात को अंजाम
दर्जी शंकर लाल कहते हैं कि यह हमारी चौथी पीढ़ी है जो राम की मूर्ति के लिए कपड़े बनाने में लगी हुई है। वहीं, दर्जी भागवत प्रसाद कहते हैं कि प्रधानमंत्री बहुत ही शुभ दिन अयोध्या आ रहे हैं। यह दिन इतने लंबे इंतजार के बाद आया है। हमारे जन्म से पहले ही मंदिर के लिए संघर्ष शुरू हो गया था।
Read More: कल देश के सभी राज्यों में राज्यपाल के घरों के आगे कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, ये है वजह
वहीं, कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौर कर तैयारियों का जायजा लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारसेवकपुरम में साधु-संतों के साथ बैठक की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन का मुहूर्त पांच सौ साल के प्रयासों और तमाम संघर्षों के बाद आया है। यह सबसे अच्छा मुहूर्त है इसलिए अयोध्या में एक बार फिर से दीवाली मनाएं। उन्होंने संतों से कहा कि अयोध्या को त्रेतायुग की तरह सजाएं। सभी संत-महात्मा अपने-अपने स्थान पर चार अगस्त को अखंड रामायण का पाठ शुरू करें और पांच अगस्त को पूर्ण आहुति दें। मठ-मंदिरों में दीप जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें।
Tailor Bhagwat Prasad says, “Prime Minister is coming to Ayodhya on a very auspicious day. This day has arrived after such a long wait. The struggle for temple began even before we were born.” (2/2) pic.twitter.com/jJiT1Qx7NJ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2020