सिस्टम सक्रिय, दो दोनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, रूक-रूक कर होती रहेगी बारिश | System active, rain will continue for two, rain will stop intermittently

सिस्टम सक्रिय, दो दोनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, रूक-रूक कर होती रहेगी बारिश

सिस्टम सक्रिय, दो दोनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, रूक-रूक कर होती रहेगी बारिश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: August 7, 2019 9:51 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में नए सिस्टम बनने के बाद से लगातार बारिश हो रही है वही राजधानी रायपुर में रुक रुक कर 10 मिनट के लिए बारिश हो रही। आने वाले 2 दिनों के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के लिए पुर्वानुमान लगाया है कि दक्षिण छ्त्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होगी।

पढ़ें- महबूबा- उमर अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज किया जा सकता है..

नए सिस्टम की सक्रियता 2 दिनों तक लगातार बनी रहेगी जिससें राजधानी समेत सभी संभागों में बादल छाए रहेंगे और मध्य भागों में हल्की बारिश और बस्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी।

पढ़ें- नवमीं के छात्र ने किया आत्मदाह, बाथरुम में खुद पर केरोसीन डालकर लगाई आग

मानसून के बाद से अब तक सबसे अधिक बस्तर के बीजापूर में 1365 मिली बारिश हुई है और सबसे कम सबसे कम बारिश सरगुजा में 280 मिली बारिश दर्ज की गई है इससे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब तक औसत वर्षा नही हुई है प्रदेश में अब भी 40 फीसदी बारिश की आवश्यकता है।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में एक और सख्ती, 370 हटने के बाद छिना

6 बाबा गिरफ्तार, बच्चा चोरी का आरोप

 

 

 
Flowers