जबलपुर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपने साथ कई और बीमारियां भी लेकर आई है। जबलपुर से पोस्ट कोविड इफेक्ट की ऐसी ही चिंताजनक तस्वीर सामने आई है, जो यह बताती है कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 70% मरीज अब मानसिक रोग के लक्षणों से घिर चुके हैं।
सरकारी आंकड़े भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। इन मरीजों में प्रमुख रूप से एंज़ाइटी और डिप्रेशन के मरीज पाए जा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मनोरोग के लक्षणों को देखते हुए जबलपुर के कोरोना कंट्रोल रूम में एक मनोचिकित्सक की ड्यूटी भी लगा दी गई है। अब तक पोस्ट कोविड-19 इफ़ेक्ट के रूप में ब्लैक फंगस व्हाइट फंगस या क्रीम फंगस संक्रमित मरीज देखे जा रहे थे, लेकिन अचानक से मानसिक रोगों के लक्षण कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
Read More: कृषि विभाग ने किया खरीफ फसलों का लक्ष्य निर्धारण, धान के रकबे में की गई 5 प्रतिशत की कमी