दांत दर्द दिखाने आई महिला में दिखे थे कोरोना वायरस के लक्षण, राजधानी में अब 5 एक्टिव केस | Symptoms of corona virus were seen in a woman who showed toothache Now 5 active cases in Rajdhani

दांत दर्द दिखाने आई महिला में दिखे थे कोरोना वायरस के लक्षण, राजधानी में अब 5 एक्टिव केस

दांत दर्द दिखाने आई महिला में दिखे थे कोरोना वायरस के लक्षण, राजधानी में अब 5 एक्टिव केस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : May 31, 2020/4:50 am IST

रायपुर । शनिवार को रायपुर में कोरोना से संक्रमित दो और लोग सामने आए, जिसके बाद राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 5 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीरगांव में एक महिला संक्रमित पाई गई है, यह महिला जाजंगीर से अपने दांत का इलाज कराने रायपुर आई हुई थी, सर्दी-जुकाम जुकाम होने पर इसका टेस्ट कराया गया, जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है।

ये भी पढ़ें- अनलॉक-1 की घोषणा: शर्तों के साथ खुलेंगे धार्मिक स्थल-होटल-रेस्त्रां…

वहीं कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला चंगोराभाठा से सामने आया है। यहां एक ग्रहणी कोरोना संक्रमित पाई गई है, महिला को सर्दी जुकाम होने पर मेकाहारा लाया गया था, जहां लक्षण दिखने पर उसे भर्ती कर लिया गया, तीन दिन बाद महिला का टेस्ट कराया गया जिसमें महिला कोरोना पाजिटिव मिली।

ये भी पढ़ें- इंदौर में 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या …

बता दें की रायपुर में दो दिनों में मेकाहारा की नर्स और महिला सफाई समेत 5 अन्य लोगों के करोनो संक्रमित होने का मामला सामने आया है, इसके अलावा रायपुर में बीरगांव निवासी बिहारी युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

 
Flowers