स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, बीएसएफ के डीआईजी का इलाज जारी | Gwalior Swine Flu News : Swine Flu, woman's death, BSF's DIG treatment continue

स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, बीएसएफ के डीआईजी का इलाज जारी

स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, बीएसएफ के डीआईजी का इलाज जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: February 2, 2019 10:15 am IST

ग्वालियर। ग्वालियर में फिर स्वाइन फ्लू के केस सामने आने लगे है। यहां स्वाइन फ्लू के दो केस पॉजिटिव आए हैं। जिसमें BSF के DIG का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जबकि एक महिला की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद आनन-फानन में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट तो जारी कर दिया गया है।

पढ़ें-सिम्स में फिर लापरवाही! आगजनी में हुई बच्चों की मौत वाली जगह पर बना रहे नया वार्ड

लेकिन तैयारी कुछ नहीं की गई हालात ये है कि CMHO स्टोर में केवल 50 टेमी फ्लू की टैबलेट और 20 सिरप हैं। वहीं सर्वे के नाम पर भी स्वास्थ्य विभाग खानापूर्ति कर रहा है बता दें कि ग्वालियर की एक महिला की दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुई जांच में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस महिला की दो साल की बच्ची स्वाइन फ्लू की आशंका के चलते KRH में भर्ती है। इस बीच जयारोग्य अस्पताल का दावा है कि उनकी व्यवस्था अच्छी है।

 
Flowers