खरगोन: खरगोन जिले के आदिवासी अंचल में मंगलवार को दोपहर में हुई जोरदार बारिश के बाद पीपलझोपा के समीप क़दवाली गांव के रपटे पर अचानक बाढ़ आ गई। इसी दौरान रपटे पर बाढ़ होने के बावजूद एक बाईक सवार अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पार कर था। तभी एक युवक बाइक सहित नदी में बह गया।
Read More: मूसलाधार बारिश से ढहा दिवार, दबकर 22 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी करी भारी बारिश की चेतावनी
वह तो गनीमत है कि वहां फंसे लोगों ने तुरंत मोके से बाढ़ के पानी में बह रहे बाइक सवार सहित उसकी बाईक को बचा लिया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। रपटे पर आई बाढ़ के बाद कई घंटों तक दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई रही। ऐसे हादसों को लेकर हर बार लोगो को चेताया जाता है कि पुल पर पानी ज्यादा होने के जान जोखिम में डालकर नदी पार न करें। इसके बाद भी कई लोग ऐसे हादसो से सबक नही लेते हुए नदी पार करते हैं। जिसमे कई बार उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा है।