अब रक्षाबंधन पर जमकर कीजिए खरीदी, दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी ये दुकानें, आदेश जारी | Sweet and Rakhi Shops will Open in Raipur at Raksha Bandhan till 12

अब रक्षाबंधन पर जमकर कीजिए खरीदी, दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी ये दुकानें, आदेश जारी

अब रक्षाबंधन पर जमकर कीजिए खरीदी, दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी ये दुकानें, आदेश जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: August 2, 2020 3:01 pm IST

रायपुर: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शहरी इलाकों में 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन का लागू कर दिया है। लेकिन रक्षाबंधन को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने मिठाई व राखी की दुकानों को सोमवार को खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन प्रशासन ने इन दुकानों को सिर्फ 6 घंटे के लिए ही छूट दी है। बता दें कि इससे पहले दुकानदारों को सिर्फ 4 घंटे छूट दिए जाने का आदेश दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने अपने आदेश में संशोधन किया है।

Read More: भद्राकाल में क्यों नहीं बांधी जाती राखी? जानिए 3 अगस्त को कौन सा मुहूर्त रक्षाबंधन के लिए होगा शुभ

रायपुर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार शहर में मिठाई और राखी की दुकानें रक्षाबंधन के दिन यानि सोमवार को सुबह 6 बजे से 12 तक खुली रहेंगी। प्रशासन ने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा। वहीं, नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई होगी। प्रशासन के कर्मचारी इस दौरान निगरानी भी करेंगे।

Read More: रक्षाबंधन के दिन भी खुली रहेंगी मिठाई और राखी की दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

 
Flowers