यहां स्वीपर करता है मरीजों का इलाज, क्योंकि फार्मासिस्ट रहते हैं नदारद और डॉक्टर तो हैं ही नहीं | Sweeper treats patients in bilaigarh ayurvedic hospital bilaigarh ayurvedic hospital bilaigarh news bilaigarh news video cg bilaigarh news bilaigarh block news ballabgarh corona news bilaigarh news t

यहां स्वीपर करता है मरीजों का इलाज, क्योंकि फार्मासिस्ट रहते हैं नदारद और डॉक्टर तो हैं ही नहीं

यहां स्वीपर करता है मरीजों का इलाज, क्योंकि फार्मासिस्ट रहते हैं नदारद और डॉक्टर तो हैं ही नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: February 19, 2021 11:10 am IST

बिलाईगढ़: यहां के आयुर्वेदिक अस्पतालों में स्वीपर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। यहां के अस्पताल में फार्मासिस्ट नदारद रहते है, तो वही ब्लॉक स्तर के चारों आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं है। तीन लाख की आबादी वाले बिलाईगढ़ ब्लॉक में 124 ग्राम पंचायतें और दो नगर पंचायत आते हैं। यहां स्थित 4 में से 3 आयुर्वेदिक अस्पताल स्वीपर की देखरेख में संचालित हो रहे हैं।

Read More: CAA देश का कानून, केंद्र से कोई लेना-देना नहीं, पूरे भारत में होगा लागू- अमित शाह

ग्राम पवनी, परसाडीह, सहिला और ओड़काकन चारों अस्पताल डॉक्टरविहीन है, केवल पवनी अस्पताल में फार्मासिस्ट दवा वितरण करता है। बॉकी परसाडीह, सलिहा और ओड़काकन में स्वीपर मरीजों का इलाज कर दवा भी देता है। सलिहा में पदस्थ फार्मासिस्ट जितेन्द्र साहू के नदारद रहने के कारण स्वीपर फीरत केंवट इलाज करता है। स्वीपर के इलाज करने से कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है। क्षेत्रवासियों ने चारों आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर की बहाली की मांग की है।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोनिल मंजूर! मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- बाबा रामदेव की कोरोना दवाई का हो सकता है उपयोग

 

 
Flowers