निलंबित शिक्षक ने राष्ट्रपति से मांगी सरकारी संपत्ति को चोरी करने की अनुमति, कहा- कर्ज चुकाने का कोई जरिया नहीं मिल रहा | Suspended teacher asks the president to allow government property to be stolen

निलंबित शिक्षक ने राष्ट्रपति से मांगी सरकारी संपत्ति को चोरी करने की अनुमति, कहा- कर्ज चुकाने का कोई जरिया नहीं मिल रहा

निलंबित शिक्षक ने राष्ट्रपति से मांगी सरकारी संपत्ति को चोरी करने की अनुमति, कहा- कर्ज चुकाने का कोई जरिया नहीं मिल रहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: December 4, 2020 5:13 pm IST

कटनी: उत्कृष्ट विद्यालय बड़वारा में अटैच निलंबित टीचर मनोज डोंगरे ने राष्ट्रपति को एक शिकायत पत्र लिखकर भेजा है। पत्र में डोंगरे ने अजीबोगरीब मांग रखी है, उसने राष्ट्रपति से सरकारी सपंत्ति की चोरी करने की अनुमति मांगी है। इसकी वजह बताते हुए पत्र में मनोज डोंगरे ने लिखा है कि निलंबन अवधि में उस पर काफी कर्ज हो गया है, जिसे चुकाने के लिए आमदनी का कोई जरिया नजर नहीं आ रहा है।

Read More: जुंआ किंग कांग्रेस नेता का पिता गिरफ्तार, इस मामले में लंबे समय से था फरार, 6 वारंट में जिला प्रशासन ने भेजा जेल

निलंबित टीचर मनोज डोंगरे का कहना है कि निलंबन अवधि में गुजारा-भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इस बारे में सीएम हेल्पलाइन में 5 सितंबर को शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। गृहस्थी चलाने के लिए यहां-वहां से काफी कर्ज लिया जा चुका है। दीपावली भी पैसे की तंगी के बीच गुजरी।

Read More: प्रदेश के सभी टोल नाकों पर होगा फास्टैग, सड़कों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

डोंगरे का कहना है कि उसे परिवार सहित जीवन समाप्त करने का ख्याल भी कई बार आया। अब राष्ट्रपति से ही अंतिम आस है, वहीं, DEO का कहना है कि मनोज डोंगरे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, वो जेल भी जा चुका है। इस दौरान लंबे समय से गैरहाजिर था और जब वो कार्यालय आया तो सस्पेंड कर दिया। DEO का कहना है कि उसने जो भी पत्र लिखा है वो उचित नहीं है। हालांकि उसके भर पोषण भत्ते के लिए कोशिश की जा रही है।

Read More: हैदराबाद निगम चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन से सब हैरान, TRS को तगड़ा झटका, ओवैसी की पार्टी को मिली इतनी सीट.. देखिए

 
Flowers