कटनी: उत्कृष्ट विद्यालय बड़वारा में अटैच निलंबित टीचर मनोज डोंगरे ने राष्ट्रपति को एक शिकायत पत्र लिखकर भेजा है। पत्र में डोंगरे ने अजीबोगरीब मांग रखी है, उसने राष्ट्रपति से सरकारी सपंत्ति की चोरी करने की अनुमति मांगी है। इसकी वजह बताते हुए पत्र में मनोज डोंगरे ने लिखा है कि निलंबन अवधि में उस पर काफी कर्ज हो गया है, जिसे चुकाने के लिए आमदनी का कोई जरिया नजर नहीं आ रहा है।
निलंबित टीचर मनोज डोंगरे का कहना है कि निलंबन अवधि में गुजारा-भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इस बारे में सीएम हेल्पलाइन में 5 सितंबर को शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। गृहस्थी चलाने के लिए यहां-वहां से काफी कर्ज लिया जा चुका है। दीपावली भी पैसे की तंगी के बीच गुजरी।
डोंगरे का कहना है कि उसे परिवार सहित जीवन समाप्त करने का ख्याल भी कई बार आया। अब राष्ट्रपति से ही अंतिम आस है, वहीं, DEO का कहना है कि मनोज डोंगरे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, वो जेल भी जा चुका है। इस दौरान लंबे समय से गैरहाजिर था और जब वो कार्यालय आया तो सस्पेंड कर दिया। DEO का कहना है कि उसने जो भी पत्र लिखा है वो उचित नहीं है। हालांकि उसके भर पोषण भत्ते के लिए कोशिश की जा रही है।