आदर्श गोठान में गायों की मौत के बाद निलंबित उपसंचालक हुए रिलीव, निलंबित होने पर भी नही छूट रहा था कुर्सी का मोह | suspended sub-director after the death of cows in Adarsh ​​Gothan relieved

आदर्श गोठान में गायों की मौत के बाद निलंबित उपसंचालक हुए रिलीव, निलंबित होने पर भी नही छूट रहा था कुर्सी का मोह

आदर्श गोठान में गायों की मौत के बाद निलंबित उपसंचालक हुए रिलीव, निलंबित होने पर भी नही छूट रहा था कुर्सी का मोह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : October 1, 2019/3:00 pm IST

जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा के पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ. व्हीके पटेल को मामला तूल पकड़ने के बाद आखिरकार रिलीव कर दिया गया और कोरबा के उपसंचालक को प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें — इस अनोखे इंजीनियर ने अपनी मां को ही बना डाला ऑनलाइन ठगी ​का शिकार, सायबर सेल की जांच में हुआ खुलासा

दरअसल, खोखरा के आदर्श गोठान में 10 गायों की मौत के मामले में निलम्बित उपसंचालक 10 दिन बाद भी यहां दफ्तर में जमे हुए थे और इस दौरान वे जांजगीर के दफ्तर में वित्तीय कामजाज भी निपटा रहे थे। 18 सितंबर को उपसंचालक को निलंबन के बाद रायपुर अटैच किया गया था।

ये भी पढ़ें — छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक होगी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, भूपेश सरकार शुरू करेगी 5 बड़ी जनहित योजना

निलंबन के बाद भी उपसंचालक की कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा था। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो उपसंचालक डॉ. व्हीके पटेल को रिलीव कर दिया गया और कोरबा के उपसंचालक को प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें — दफनाने की धमकी पर निगम कमिश्नर का शायराना पलटवार, ‘यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, कुछ तो मजबूरियां रही होगी’

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/6GT2pkgieAc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers