निलंबित ADG जीपी सिंह ने जमानत याचिका वापस ले ली है, केस डायरी कंप्लीट नहीं होने पर वापस ली याचिका | Suspended ADG GP Singh withdrew the bail plea, withdrew the petition for not completing the case diary

निलंबित ADG जीपी सिंह ने जमानत याचिका वापस ले ली है, केस डायरी कंप्लीट नहीं होने पर वापस ली याचिका

निलंबित ADG जीपी सिंह ने जमानत याचिका वापस ले ली है, केस डायरी कंप्लीट नहीं होने पर वापस ली याचिका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: July 13, 2021 10:59 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। निलंबित ADG जीपी सिंह ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है। जीपी सिंह पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है। जीपी सिंह ने रायपुर डीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। 

पढ़ें- सरकारी नौकरी, CHO के 797 पदों पर भर्ती, जल्द करें ..कहीं मौका छूट न जाए

कोर्ट ने सुनवाई के लिए पुलिस से केस डायरी की मांग की थी। केस डायरी कंप्लीट नहीं होने पर जमानत याचिका वापस ले ली गई है। जांच अधिकारी शहर से बाहर होने की जानकारी के बाद याचिका वापस ली गई। 

पढ़ें- High court on obc reservation 2021 : 27 फीसदी OBC आ…

सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप

जीपी सिंह के सरकारी बंगले और सहयोगियों के ठिकानों में छापेमारी के दौरान जो दस्तावेज मिले हैं, उसमें ऐसी बातें सामने आई हैं, जो सरकार के खिलाफ साजिश रचने की ओर इशारा कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

पढ़ें- High Court to Juhi Chawala’s Fine : 5G, जूही चावला …

छत्तीसगढ़ में भारतीय सेवा यानी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के किसी अधिकारी के खिलाफ राजद्रोह का यह पहला केस है। इससे पहले भारतीय सेवा के किसी अधिकारी पर यह केस दर्ज नहीं किया गया है।

 

 

 
Flowers