सुशांत सिंह राजपूत केस: ED ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिजनों से 9 घंटे तक की पूछताछ | Sushant's friend Siddharth Pithani arrives at Enforcement Directorate (ED) office in Mumbai

सुशांत सिंह राजपूत केस: ED ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिजनों से 9 घंटे तक की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस: ED ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिजनों से 9 घंटे तक की पूछताछ

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 10:58 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 10:58 pm IST

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सोमवार को फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से ईडी ने दूसरी बार पूछताछ की। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। आज एक बार फिर से उनके भाई और पिता को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बता दें कि इससे पहले इसी मामले में शनिवार को ईडी ने रिया और भाई शौविक चक्रवर्ती से लगभग 18 घंटे तक पूछताछ की थी।

Read More: सचिन पायलट बोले- मुझे पद की लालसा नहीं, लेकिन मान-सम्मान-स्वाभिमान बनी रहे

बताया जा रहा है कि ईडी ने आज रिया चक्र​वतर्ती से 76 लाख रुपए के शेयर्स और सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए के हेरफेर के संबंध में पूछताछ की। रिया और उनके परिवार के सभी सदस्यों ने ईडी के सवालों का जवाब दिया है। लेकिन ईडी के हाथ ऐसा कोई भी सबूत नहीं लगा है, जिसमें रिया और उनके परिवार पर लगे आरोप साबित हो।

Read More: कोरोना संक्रमण के चलते धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध, जन्माष्टमी पर नहीं होगी शोभा यात्रा, नहीं होगी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना

सूत्रों की मानें तो अभी तक इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत के 15 करोड़ रुपए में हेरफेर किया था। सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया और उनके परिवार पर ये इल्जाम लगाया था लेकिन अभी तक ये बात साबित नहीं हो पाई है। बताया ये भी जा रहा है कि सुशांत के अकाउंट से निकले 2.78 करोड़ रुपए जीएसटी और इनकम टैक्स में कटे हैं।

Read More: कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज कुल 427 कोरोना मरीजों की पुष्टि, देर रात मिले 123 नए संक्रमित

 
Flowers