मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सोमवार को फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से ईडी ने दूसरी बार पूछताछ की। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। आज एक बार फिर से उनके भाई और पिता को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बता दें कि इससे पहले इसी मामले में शनिवार को ईडी ने रिया और भाई शौविक चक्रवर्ती से लगभग 18 घंटे तक पूछताछ की थी।
Read More: सचिन पायलट बोले- मुझे पद की लालसा नहीं, लेकिन मान-सम्मान-स्वाभिमान बनी रहे
बताया जा रहा है कि ईडी ने आज रिया चक्रवतर्ती से 76 लाख रुपए के शेयर्स और सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए के हेरफेर के संबंध में पूछताछ की। रिया और उनके परिवार के सभी सदस्यों ने ईडी के सवालों का जवाब दिया है। लेकिन ईडी के हाथ ऐसा कोई भी सबूत नहीं लगा है, जिसमें रिया और उनके परिवार पर लगे आरोप साबित हो।
#SushantSinghRajput death case: Rhea Chakraborty’s brother Showik Chakraborty and her father also leave from Enforcement Directorate office in Mumbai after questioning. https://t.co/xnyGOTXVEq
— ANI (@ANI) August 10, 2020
सूत्रों की मानें तो अभी तक इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत के 15 करोड़ रुपए में हेरफेर किया था। सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया और उनके परिवार पर ये इल्जाम लगाया था लेकिन अभी तक ये बात साबित नहीं हो पाई है। बताया ये भी जा रहा है कि सुशांत के अकाउंट से निकले 2.78 करोड़ रुपए जीएसटी और इनकम टैक्स में कटे हैं।
#SushantSinghRajputDeathCase: Sushant’s friend Siddharth Pithani arrives at Enforcement Directorate (ED) office in Mumbai. ED had asked Siddharth to appear before the agency today. pic.twitter.com/nX4YwDTrpc
— ANI (@ANI) August 10, 2020