भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सर्वे ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। उपचुनाव की सभी 27 सीटों पर नाम तय करने में बीजेपी को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- ऑक्सफोर्ड, एस्ट्राजेनेका ने कोविड-19 के टीके का परीक्षण किया बहाल
सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस छोड़ बीजेपी आए चार से पांच उम्मीदवारों की हालत बेहद खराब है । जानकारी के मुताबिक तीन से चार पूर्व विधायकों के टिकट काटने पर मंथन चल रहा है।
ये भी पढ़ें- बहरीन के इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने की योजना की ईरान ने की नि..
उपचुनाव के लिए 27 में से महज 22 सीट पर ही सहमति बनी है। आगर मालवा और जौरा सीट के लिए दो से तीन नामों का पैनल तय किया गया है। मध्यप्रदेश में चुनाव समिति की बैठक में नामों पर लगेगी मुहर। इस संबंध में अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव समिति करेंगी। उम्मीद जताई जा रही हैं कि पितृपक्ष के बाद बीजेपी पहली सूची जारी करेगी।