रायपुर: विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के विधायकों ने बीजापुर के सरकेगुड़ा में फर्जी मुठभेड़ कर आदिवासियों के मामले को उठाया। मामले में जवाब देते हुए कांग्रेस के मोहन मरकाम ने न्यायिक जांच रिपोर्ट पर चर्चा कराकर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा सदस्यों ने विशेषाधिकार भंग होने की सूचना पर चर्चा कराने की मांग को लेकर सदन में शोर शराबा शुरू कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले सभापति ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि ये सूचना आज सुबह 10 बजे ही प्राप्त हुई है। इस पर चर्चा होनी चाहिए या नहीं ये विचाराधीन है। विधायक धर्मजीत ने भी इस पर चर्चा कराने की मांग की। भाजपा सदस्य इस चर्चा कराने की मांग और अड़े रहे और सदन की अवमानना नहीं चलेगी के नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।