अंबिकापुर। कोरोना पॉजिटिव एक महिला दिल्ली से स्वस्थ होकर सरगुजा पहुंची, महिला अपने पति के साथ अपने घर आयी है। लेकिन परिवार ने इन दोनों पति—पत्नी के घर पहुंचने की सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को नही दी। जिसके बाद पड़ोसियों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें:RTI कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में लोगों ने सड़क से उठाकर अस्पताल में किया भर्ती
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस दौरान परिवार के सभी 10 सदस्यों का रैपिड किट से जांच की है। वहीं प्रशासन ने उनके मोहल्ले को सर्विलांस पर रखा है, इनके अलावा इस परिवार से मिलने वालों का भी सैंपल लिया जा रहा है। वहीं पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव मजदूरों की टिकट के लिए दान करेंगे 1 लाख…
बता दें कि अंबिकापुर से लगे जिला सूरजपुर में 3 बाहरी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उसके बाद से ही प्रशासन यहां अलर्ट मोड पर है। अंबिकापुर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का गृहनगर भी है, ऐसे में यहां प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और हर बाहर से आने वाले पर नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अहम फैसला, छत्तीसगढ़ के श्रमिकों का ट्रेन …