सूरजपुर: अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से विकासखण्ड भैयाथान के फैसेलिटी क्वारेंटिन सेंटर 230 बिस्तरीय एकलब्य विद्यालय, बंजा में रखे गये प्रवासियों में से 01 व्यक्ति 16 जून 2020 को कोविड-19 के धनात्मक पाये जाने के कारण फैसेलिटी क्वारेंटीन सेंटर एकलब्य विद्यालय, बंजा को कंटेन्मेंट सेंटर घोषित कर दिया गया है। उक्त कन्टेनमेंट सेंटर के लिए बजरंग वर्मा, डिप्टी कलेक्टर, सूरजपुर (प्रभारी तहसीलदार, भैयाथान) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा कन्टेनमेंट जोन-नवोदय विद्यालय बसदेई के परिसर में स्थित बालक छात्रावास के 8 ब्लाक के लिए नोडल अधिकारी बजरंग वर्मा, डिप्टी कलेक्टर, सूरजपुर के स्थान पर अंकिता तिवारी, नायब तहसीलदार, सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बजरंग वर्मा, डिप्टी कलेक्टर, सूरजपुर अपने मार्गदर्शन में कन्टेनमेंट सेंटर 230 बिस्तरीय एकलब्य विद्यालय, बंजा की निगरानी हेतु 24 घंटे राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कन्टेन्मेंट सेंटर में फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। वर्मा के मार्गदर्षन में षिफटवाईज सहायक के रूप में हनुमान प्रसाद दुबे, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी, ज.पं. भैयाथान, देवमन राम काशी, सचिव, ग्राम पंचायत परसिया, शैलेश कुमार गुप्ता, सचिव, ग्राम पंचायत सिरसी, अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया हैं।
Read More: 39 IPS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, बदले गए कई जिलों के एसपी