सुप्रीम कोर्ट के 33 जजों ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दिया 50-50 हजार, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन और विप्रो ने किया 1125 करोड़ देने का ऐलान | Supreme court 13 judge donate 50 thousand each and Wipro And Azim Premji Foundation Committed 1125 crore

सुप्रीम कोर्ट के 33 जजों ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दिया 50-50 हजार, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन और विप्रो ने किया 1125 करोड़ देने का ऐलान

सुप्रीम कोर्ट के 33 जजों ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दिया 50-50 हजार, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन और विप्रो ने किया 1125 करोड़ देने का ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: April 1, 2020 3:06 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में एक जंग छिड़ी हुई है। हालात को काबू करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। संकट के इस समय में देश के नेताओं, जनप्रतिनिधियों सहित, फिल्मी कलाकार, क्रिकेट खिलाड़ी बड़े बिजनेस समूह और अधिकारियों—कर्मचारियों ने मदद के लिए सरकार की ओर हाथ आगे बढ़ाया है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट के 33 जजों ने और आईटी कंपनी विप्रो और अजीम प्रेमजी फाउडेशन ने भी प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान दिया है।

Read More: बम धमाके में उड़े कार के परखच्चे, 6 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के 33 जजों ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 50-50 हजार रुपए दान किया है। इस लिहाज से सुप्रीम कोर्ट के जजों ने 6.50 लाख रुपए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में जमा किया है।

Read More: कोरोना वायरस: SDM ने पेश की मिसाल, जनसेवा के लिए स्थगित की अपनी शादी, बचाव व राहत के लिए दान किए 20 हजार

वहीं, दूसरी ओर विप्रो लिमिटेड, विप्रो इंटरप्राइजेस और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन मिलकर 1125 करोड़ रुपए की मदद की पेशकश कर रहे हैं। इसमें बड़ा हिस्सा प्रेमजी फाउंडेशन का होगा। 1125 करोड़ रुपए की इस रकम में से विप्रो लिमिटेड 100 करोड़ देगी, विप्रो इंटरप्राइजेज 25 करोड़ और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन 1000 करोड़ रुपए का दान देंगे।

Read More: सरोज पांडेय ने सांसद गिरीश बापट से की फोन पर बात, पुणे में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को राहत सामाग्री पहुंचाने को लेकर हुई चर्चा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers