अंधविश्वास! महिला ने खुदकुशी कर चढ़ा दी खुद की बलि, चार दिन कुर्सी पर बैठी रही लाश, लोगों ने की पूजा-पाठ...चढ़ाए नारियल-फूल | Superstition woman committed suicide by sacrificing herself

अंधविश्वास! महिला ने खुदकुशी कर चढ़ा दी खुद की बलि, चार दिन कुर्सी पर बैठी रही लाश, लोगों ने की पूजा-पाठ…चढ़ाए नारियल-फूल

अंधविश्वास! महिला ने खुदकुशी कर चढ़ा दी खुद की बलि, चार दिन कुर्सी पर बैठी रही लाश, लोगों ने की पूजा-पाठ...चढ़ाए नारियल-फूल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: December 19, 2020 5:21 pm IST

भाठापाराः शरीर पर अगर मामूली खुजली हो जाए तो क्या करते हैं लोग? अच्छे से हाथ-पैर धो लेते हैं…साफ-सफाई का खयाल रखते हैं। इतने पर भी ठीक न हुआ, तो डॉक्टर की सलाह लेते हैं, लेकिन अंधविश्वास का अंधेरा जब पूरे परिवार को ही अपनी चपेट में ले रखा हो तो वही होता है, जो भाटापारा से दस किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव रानीजरौद में हुआ। लेकिन हुआ क्या..?

Read More: IBC24 के खास आयोजन THANK YOU CM में शिरकत करेंगे सीएम बघेल, रविवार सुबह 11 बजे से सीधा प्रसारण

दरअसल अंधविश्वास की भेंट चढ़ गई एक महिला…खुदकुशी कर महिला ने दी खुद की बलि…भाटापारा के पास रानीजरौद गांव की घटना…चार दिन कुर्सी पर बैठी रही एक लाश…चार दिन तक लाश की होती रही पूजा-अर्चना….नारियल भी चढ़े और दीये भी जलाए गए…।

Read More: केंद्रीय मंत्री तोमर और मनोहर लाल खट्टर के बीच कृषि कानून को लेकर हुई लंबी चर्चा, सीएम ने कहा- जल्द निकलेगा हल

ये तस्वीर धुंधली नहीं है बल्कि हमने इसे ऐसा किया है, क्योंकि इस तस्वीर को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। जी हां, शायद सुनकर यकीन ही न हो, लेकिन आप देख लीजिए। ये कुर्सी में बैठी एक लाश की तस्वीर है। इसी हालत में कुर्सी में बैठी लाश की चार दिनों तक पूजा होती रही। घर में भगवान की मूर्तियों के बीच रखी गई इस लाश के पास चार दिन तक दीये भी जलाए गए और नारियल भी चढ़ाए जाते रहे। ये सनसनीखेज घटना हुई है भाटापारा से दस किलोमीटर दूर गांव रानीजरौद में। जहां एक महिला अंधविश्वास की आग में जल गई।

Read More: अब विशेषज्ञ चिकित्‍सकों की होगी सीधी भर्ती, योगी कैबिनेट ने नई नियमावली पर लगाई मुहर

ठीक सुना आपने रानीजरौद के अमरदास के परिवार के कुछ सदस्यों को खुजली हो रही थी और उन्हें लगा कि ये जादू-टोना है। लिहाजा उन्होंने झाड़-फूंक और अंधविश्वास का ऐसा तरीका अपनाया कि सुनने और देखने वालों का कलेजा ही कांप गया। अमरदास की पत्नी ने बलि देने के लिए खुद को ही जिंदा आग में झोंक दिया और जब वो जलकर मर गई, तो परिवार वालों ने उसका शव कुर्सी पर बिठा दिया और शुरू हो गया पूजा-पाठ का सिलसिला… मगर चार दिन बाद जब घर से लाश के सड़ने की वजह से बदबू आनी शुरू हुई, तो पुलिस को खबर हुई।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 9 कोरोना मरीजों की मौत, 1368 नए संक्रमितों की पुष्टि

पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। अंधविश्वास से अब तक किसी का भला नहीं हुआ। प्ठब्24 अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता। हम अपने पाठकों से अपील करते हैं कि वे ऐसे किसी झाड़-फूंक या अंधविश्वास पर बिलकुल भरोसा न करें।

Read More: ‘राम मंदिर निर्माण जारी है, आगे काशी और मथुरा की बारी है’, हमें कोई नहीं रोक सकता: स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती

 
Flowers