सुपेबेड़ा के किडनी प्रभावितों की होगी जेनेटिक जांच, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश | Supebede's kidney affected Will have genetic screening Chief Minister gave instructions to officials

सुपेबेड़ा के किडनी प्रभावितों की होगी जेनेटिक जांच, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सुपेबेड़ा के किडनी प्रभावितों की होगी जेनेटिक जांच, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: January 14, 2020 5:06 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मंगलवार को यहां उनके निवास में स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह और नई दिल्ली के सुप्रसिद्ध किडनी रोग विशेषज्ञों डॉ. विजय खेर और डॉ. विवेकानंद झा ने मुलाकात की।

ये भी पढ़ें- अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की मनमाननी के चलते भोरमदेव शक्कर कारखाना को 7 करो…

मुख्यमंत्री ने इन विशेषज्ञों के साथ सुपेबेड़ा के किडनी रोग प्रभावित लोगों के इलाज और बचाव के उपायों के संबंध में विचार-विमर्श किया। बता दें कि दोनों स्वास्थ्य विशेषज्ञ मंगलवार को सुपेबेड़ा गए थे। जहां उन्होंने किडनी पीड़ितों की जांच की और इलाज किया।

ये भी पढ़ें- दो बच्चों की मौत, परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा- टीकाकरण के बाद बिग…

मुख्यमंत्री ने विचार-विमर्श के दौरान सुपेबेड़ा के किडनी प्रभावितों की जेनेटिक जांच कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आन्ध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में भी सुपेबेड़ा जैसे हालात हैं। मुख्यमंत्री ने सुपेबेड़ा में किडनी प्रभावितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के दल को अध्ययन के लिए श्रीकाकुलम भेजने के निर्देश दिए।