सुनील गवास्कर ने विराट को दोबारा कप्तान चुने जाने पर उठाए सवाल, कहा वर्ल्डकप तक के लिए हुआ था चयन | Sunil Gavaskar questioned Virat as the captain on the selection

सुनील गवास्कर ने विराट को दोबारा कप्तान चुने जाने पर उठाए सवाल, कहा वर्ल्डकप तक के लिए हुआ था चयन

सुनील गवास्कर ने विराट को दोबारा कप्तान चुने जाने पर उठाए सवाल, कहा वर्ल्डकप तक के लिए हुआ था चयन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: July 29, 2019 10:52 am IST

नईदिल्ली। आज रात भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। वेस्टइंडीज दौरे में टीम का नेतृत्व विराट कोहली करेगें। लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस दौरे के लिए टीम की चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। सुनील गवास्कर ने विराट कोहली को दोबारा कप्तान चुनने की प्रक्रिया को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

read more: सीएम भूपेश बघेल का बस्तर दौरा रद्द, कल से था दो दिवसीय दौरा, सीएम ने बस्तर में बारिश की फोन पर ली जानकारी

बता दें कि यह आरोप एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली चयन समिति पर लगाया गया है। सुनील गावस्कर ने कहा है कि चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम के चयन से पहले विराट कोहली को कप्तान चुनने के लिए कोई बैठक नहीं की। इससे सवाल खड़ा होता है कि क्या विराट कोहली अपनी और चयन समिति की खुशी से कप्तान बने हैं?

read more: छत्तीसगढ़ की नव नियुक्त राज्यपाल अनुसुइया उइके को हाईकोर्ट के पीआर रामचंद्र मेनन ने दिलाई शपथ

गावस्कर ने यह भी कहा है कि विराट कोहली को वर्ल्ड कप तक के लिए कप्तान चुना गया था। इसके बाद चयन समिति को विराट की दोबारा कप्तान के तौर पर नियुक्ति के लिए एक बैठक किया जाना था। उन्होने कहा कि इंडियन प्लेयर्स एसोसिएशन का गठन होना चाहिए, जिसमें मौजूदा क्रिकेटर भी शामिल हों। वर्ना यह एसोसिएशन लेम डक ऑर्गेनाइजेशन बनकर रह जाएगी।

read more: सज्जन सिंह वर्मा बोले- कैलाश विजयवर्गीय मुकर गए या मुकर जाएंगे, चिंता न करें दो विधायक आए हैं दो और हैं संपर्क में

गवास्कर यहीं नहीं रूके उन्होने कहा कि कप्तान चुनने की प्रक्रिया को नजरअंदाज करने के बाद यह मैसेज बाहर गया कि जहां केदार जाधव और दिनेश कार्तिक को अपेक्षाओं पर खरा न उतरने के लिए ड्रॉप कर दिया गया, वहीं विराट की कप्तानी तब भी कायम रही, जबकि वह टीम को फाइनल तक भी नहीं पहुंचा सके।

read more: छात्राओं से बंद कमरे में करता था अश्लील बातें, प्रधान पाठक के खिलाफ मामला दर्ज

गवास्कर ने चयन समिति पर निशाना साधते हुए कहा कि ”अब जल्द ही नई चयन समिति का चुनाव होगा। उम्मीद है कि इसमें ऐसे स्तर के लोग होंगे जिन्हें आसान शिकार नहीं बनाया जा सकेगा और जो मैनेजमेंट के सामने अपनी बात मजबूती से रख सकेंगे।”

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/PQJc71DtG7s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers