भोपाल: प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश की अवधि को बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि स्कूलों में अवकाश की अवधि 17 से बढ़ाकर की 23 जून तक कर दी गई है। छूट्टी के लिए जारी किए गए निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया गया है। गर्मी के प्रकोप और बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार ने यह निर्देश दिया है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तापमान 45.9 डिग्री दर्ज किया गया था। गर्मी ने पिछले 45 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। इससे पहले प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया था। इससे पहले 10 जून 1979 और 5 जून 1995 को 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।