खुदकुशी की कोशिश को हंसी में टाल गए माननीय, घटना को राजनीति से प्रेरित बताया | Suicide attempt in front of MLA's office

खुदकुशी की कोशिश को हंसी में टाल गए माननीय, घटना को राजनीति से प्रेरित बताया

खुदकुशी की कोशिश को हंसी में टाल गए माननीय, घटना को राजनीति से प्रेरित बताया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: July 10, 2019 12:49 pm IST

धमतरी। विधायक कार्यालय के सामने युवक के खुदकुशी करने के प्रयास को एमएलए साहब हंसी में टाल गए। विधायक लक्ष्म ध्रुव ने इस घटना को राजनीतिक षड़यंत्र से प्रेरित बताया। ध्रुव के मुताबिक विपक्षी उनकी लोकप्रियता से घबराते हैं। लिहाजा उनके इशारों में ही ये घटना का षड़यंत्र रचा गया।

पढ़ें- पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की दो टूक, पार्टी विरोधी काम करने वालों पर होगी कार्रवाई

बता दें विधायक कार्यालय के सामने एक युवक ने नींद की गोली खाकर खुदकुशी की कोशिश की। युवक को गंभीर हालत में नगर के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जमीन विवाद में कार्रवाई नहीं होने से युवक ओमी तातेड़ परेशान था।

पढ़ें- रूद्री बैराज में प्रवाहित की जाएंगी सीएम बघेल की माता की अस्थियां, .

सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने विधायक कार्यालय के सामने जाकर नींद की कई गोलियां खा ली। गोलियां खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे नगरी के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पढ़ें- स्कूल के सामने भरा बारिश का पानी, तैरकर होना पढ़ता है दाखिल.. देखिए

लेकिन इस मामले में सवाल करने पर सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव की असंवेदनशीलता नजर आई। वे इस घटना का राजनीति से प्रेरित बताते हुए, मामले को हंसी में टाल गए।

पढ़ें- तीन दिन तक चला सबसे बड़ा सेक्स फेस्टिवल, 700 लोगों ने महंगी रकम देकर लिया हिस…

नर्स के सिर पर गिरा अस्पताल के छत का प्लास्ट, आईसीयू में भर्ती