कटनी। महाराष्ट्र में बंधक बनाकर रखे गए मध्यप्रदेश के 52 मजदूरों को छुड़ाने में कामयाबी मिली है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को ट्वीट कर बधाई दी है। इस कार्य में जिला कलेक्टर और बहोरीबंद एसडीएम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सभी मजदूरों को सकुशल घर पहुंचा दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः धर्म स्वातंत्र्य कानून बनने के बाद लव जिहाद का पहला मामला, सच्चाई सामने आने के बाद युवती ने की खु…
बता दें कि इन मजदूरों को महाराष्ट्र के सोलापुर में बंधक बनाकर रखा गया था, मजदूरों को झांसा देकर सोलापुर ले जाया गया था। सोलापुर जिले के कंदल गांव में इन्हे रखा गया था और ज्यादा काम लेकर कम पैसे दिए जा रहे थे। परिजनों की इस बात की गुहार प्रशासन से लगाई थी मामले की जानकारी के बाद प्रशासन हरकत में आया और इन्हे छुड़ाने में सफलता मिली।
ये भी पढ़ेंः तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की मौत, 5 घायल
मैं @CollectorKatni श्री @priyank_mshr, एसडीएम श्री रोहित सिसोनिया, टीकमगढ़ एसडीएम श्री सौरभ सोनवाने, सोलापुर पुलिस अधीक्षक श्रीमती @TejaswiSatpute और उनकी पूरी टीम को इस त्वरित एक्शन के लिए बधाई देता हूँ और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ। आप जैसे अधिकारी हमारी शान हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 9, 2021
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>महाराष्ट्र के सोलापुर में मध्यप्रदेश के कटनी के 52 श्रमिकों को बंधक बनाकर उन पर अत्याचार किया जा रहा था।<br><br>जनसुनवाई में शिकायत प्राप्त कर <a href=”https://twitter.com/CollectorKatni?ref_src=twsrc%5Etfw”>@CollectorKatni</a> <a href=”https://twitter.com/priyank_mshr?ref_src=twsrc%5Etfw”>@priyank_mshr</a> व बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया ने तत्काल एक्शन लिया व सोलापुर पुलिस के सहयोग से श्रमिकों को सकुशल वापस ले आए।</p>— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) <a href=”https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1347775439402504192?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 9, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>