मौत वाले दिन सुशांत सिंह से मिला था दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान, क्यो? सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा | Subramanian Swamy’s startling revelation in the Sushant Singh case; hints at drug dealing angle

मौत वाले दिन सुशांत सिंह से मिला था दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान, क्यो? सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा

मौत वाले दिन सुशांत सिंह से मिला था दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान, क्यो? सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: August 24, 2020 4:07 pm IST

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। मामले में रोजाना नए मोड़ सामने आ रहे हैं। मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई फोरेंसिक टीम के साथ एक्टर के घर का दौरा किया था और घर के भीतरी हिस्से से लेकर छत तक पर छानबीन की थी। इसी बीच सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा एक सनसनीखेज दावा किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सुशांत के केस में दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान उनसे मौत वाले दिन मिला था, क्यों?

Read More: पिता के बंदूक से लगी गोली, 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा की मौत, पुलिस जांच में जुटी

सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि मौत वाले दिन सुशांत सिंह दुबई के ड्रग डीलर से मुलाकात की थी। उन्होंने इस बाबत ट्वीट किया है कि जैसे कि सुनंदा पुष्कर के केस में सबसे अहम चीज क्या थी, उनके पेट में एम्स के डॉक्टरों को पोस्टमॉर्टम करने के दौरान क्या मिला था? लेकिन श्रीदेवी और सुशांत के केस में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सुशांत के केस में दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान उनसे मौत वाले दिन मिला था, क्यों?

Read More: पांच मंजिला इमारत धराशायी, 200 लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF की कई टीमें मौके पर

गौरतलब है कि इससे पहले भी सांसद स्वामी ने कई बार दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या हुई है। वहीं, बीते दिनों उन्होंने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत दुबई में पैसों के लेन-देन को लेकर भी फंसे थे। सुशांत की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 200 के पार, आज फिर मिले 755 नए मरीज, 6 की मौत

 
Flowers