ASI की मौत का मामला, दो दिन पहले लगा था कोरोना का टीका, राज्यस्तरीय AEFI समिति कर रही जांच | Stunned by ASI's death, Corona vaccine was applied two days ago, Health Department will investigate the case

ASI की मौत का मामला, दो दिन पहले लगा था कोरोना का टीका, राज्यस्तरीय AEFI समिति कर रही जांच

ASI की मौत का मामला, दो दिन पहले लगा था कोरोना का टीका, राज्यस्तरीय AEFI समिति कर रही जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : February 16, 2021/2:37 am IST

रायपुर। एसपी ऑफिस में पदस्थ एएसआई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 11 फरवरी को उमाशंकर पांडेय को कोरोना का टीका लगा था, पिछले 2 दिन से एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, एएसआई अभीतक प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने की बात अधिकारी कर रहे है।

Read More News: टारगेट पूरा करने किया जा रहा पड़ोसी राज्य की महिलाओं की नसबंदी, जानिए क्या है पूरा मामला

टीका लगने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये है। बताया जा रहा है कि टीआई सिविल लाइन को 8 फरवरी को वैक्सीन लगा था जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर एक निजी अस्पताल में जांच करवाने पर मलेरिया और टायफाइड सामने आया जहां आज एंटीजन में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

Read More News: महिला के कंधे पर लड़के को बैठाकर तीन किलोमीटर तक निकाला जुलूस, देखिए वीडियो