छात्र ही महिला शिक्षकों को करता था परेशान, पकड़ में न आए इसलिए ऐसे करता था फोन | Student used to harass female teachers I used to call like this so that I do not get caught

छात्र ही महिला शिक्षकों को करता था परेशान, पकड़ में न आए इसलिए ऐसे करता था फोन

छात्र ही महिला शिक्षकों को करता था परेशान, पकड़ में न आए इसलिए ऐसे करता था फोन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 10, 2021/12:54 pm IST

रायपुर। खमतराई थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और गाली-गलौज के आरोपी एक नाबालिग छात्र को अभिरक्षा में लिया है। आरोपी छात्र कॉल स्पूफिंग कर अपने स्कूल की महिला टीचरों को धमकी देता था ।

पढ़ें- बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर 1 लाख तक जुर्माना..क… 

स्कूली छात्र एक ऐप के जरिए विदेशी नंबर लेकर कॉल स्पूफिंग कर स्कूल की महिला टीचरों को धमकी देता था। स्कूल से निकाले जाने के खिलाफ बदला लेने के लिए धमकी देता था। खमतराई थाना पुलिस ने नाबालिग छात्र को किया गिरफ्तार

पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर 4 लाख की लूट के मामले मे…

कॉल स्पूफिंग
बता आप किसी के भी फोन नंबर से बिना उसके फोन या सिम लिए बिना ही अपने फोन से कॉल कर सकते हैं| कंप्यूटर साइन्स में इस तकनीक को कॉल स्पूफिंग या फेक कॉलिंग कहा जाता है।

पढ़ें-  ‘कूद जाऊंगा…अगर नहीं मिली नौकरी’ हाईटेंशन टावर पर चढ़कर युवक ने किया हंगामा, 

आजकल तमाम वेबसाइट कॉल स्पूफिंग सर्विस उपलब्ध करा रही हैं । कंप्यूटर की सामान्य जानकारी रखने वाला वाला भी अब कॉल स्पूफिंग कर फेक कॉल कर सकता है। ज्यादातर वेबसाइट लॉगिन कर अकाउंट बनाने की सुविधा और फिर कॉल स्पूफिंग फैसिलिटी एक्टिवेट करने के लिए रिचार्ज कराती हैं जबकि कुछ बिना अकाउंट बनाए ही स्पूफिंग काल्स करने की सुविधा प्रोवाइड करा रही है।