भगत सिंह नाटक का रिहर्सल करने के दौरान 12 साल के छात्र की मौत, लटक गया फांसी पर! | Student hang on neck's noose

भगत सिंह नाटक का रिहर्सल करने के दौरान 12 साल के छात्र की मौत, लटक गया फांसी पर!

भगत सिंह नाटक का रिहर्सल करने के दौरान 12 साल के छात्र की मौत, लटक गया फांसी पर!

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: February 6, 2020 3:47 am IST

मंदसौर: अफजलपुर थाना के भोलिया गांव से एक सांस थमा देने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि भगत सिंह नाटक का रिहर्सल के दौरान एक छत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल में स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान हुए नाटक का वीडियो देखकर छात्र खेत पर बनी झोपड़ी में रिहर्सल कर रहा था। इस दौरान छात्र भगत सिंह की तरह फांसी पर लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि घटना 2 फरवरी की बताई जा रही है।

Read More: पीएससी में EWS को आरक्षण नहीं देने का मामला, हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित, 9 को होनी है परीक्षा

मिली जानकारी के अनुसार भोलिया गांव निवासी प्रियांशु ग्राम बड़वन के ज्ञान सागर स्कूल का छात्र था। ज्ञान सागर स्कूल में बीते दिनों वार्षिकोत्सव में भगत सिंह सुखदेव के नाटक का मंचन कराया गया था। वार्षिकोत्सव का वीडियो मोबाइल पर देखकर छात्र अपने खेत में बनी झोपड़ में रिेहर्सल कर रहा था। इसी दौरान छात्र भी फांसी पर लटकने की एक्टिंग करने लगा और सच में फांसी पर लटक गया। बता दें कि छात्र ने वार्षिकोत्सव में हुए नाटक में अंग्रेज सिपाही की भूमिका निभाई थी।

Read More: राजधानी में आयोजित होगा Indian Idol 11 का ग्रैंड फिनाले, हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी सहित सिंगर नेहा कक्कड़ होंगे शामिल

 
Flowers