छात्रा ने मनचले को चप्पलों से पीटा, स्कूल आते-जाते करता था तंग | Student beat Manchal with slippers Used to be irritated while going to school

छात्रा ने मनचले को चप्पलों से पीटा, स्कूल आते-जाते करता था तंग

छात्रा ने मनचले को चप्पलों से पीटा, स्कूल आते-जाते करता था तंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: December 1, 2019 3:56 pm IST

बैतूल । भरकावाड़ी मार्ग पर शनिवार शाम को एक छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी । पिटाई के समय पुलिसकर्मी भी मौजूद था ।

ये भी पढ़ें- आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, चौथे दिन 1 करोड़ 63 लाख कैस और 5 करोड़…

यह दृश्य देखकर वहां आने-जाने वाले वाहन खड़े हो गए। पूछताछ करने पर यह सामने आया कि यह युवक अक्सर इस रोड पर आने-जाने वाली छात्राओं को छेड़ता था। अश्लील फब्तियां कसता था। इससे त्रस्त होकर छात्राओं ने मनचले को सबक सिखा दिया है।

ये भी पढ़ें- नगरीय निकाय निर्वाचन : नाम निर्देशन पत्र जमा करने प्रत्याशी सहित के…

जानकारी के मुताबिक छात्राओं से घिरने के बाद युवक ने दौड़ लगा दी थी। इस दौरान वो एक पुलिया में भी गिर गया । हालांकि लोगों ने उसे पकड़कर फिर छात्रा के हवाले कर दिया । छात्रा ने युवक की पिटाई जरुर की पर उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। वहीं पुलिस ने भी युवक को कड़ी समझाइश देकर छोड़ दिया।