सिवनी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें और हम कोरोना की जंग जीत सकें इसे लेकर देशभर में शासन- प्रशासन अपने स्तर तक हर पुरजोर कोशिशें कर रहा है । और यही कारण है कि लोगों को कम से कम घर से बाहर निकलना पड़े इसके लिए नई- नई पहल की जा रही हैं, कई नगर निगमों ने लोगों को जरूरी सामान की होम डिलीवरी की योजना बनाई है। तो कहीं सामान्य रोगियों को घर पर ही उपचार दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कोरोना का खिलाफ शिक्षकों ने ज्ञान के साथ धन की भी दी मदद, 1 करोड़ 1…
इस सबके बीच मध्यप्रदेश के मंछोले शहर सिवनी में शासन-प्रशासन और स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही दिखाई दे रही है। कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे के बीच महाराष्ट्र के नागपुर शहर से बगैर जांच के मजदूर सिवनी पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सुकून की खबर : अन्न रहित घर तलाश कर पहुंचाई मदद, भोजन की जब भी समस्…
इसमें सबसे चौंकाने वाला पहलू ये हैं कि सैकड़ों किलोमीटर की दूरी मजदूर पैदल ही पूरी कर रहे हैं। दरअसल पूरे देश में लॉक डाउन की वजह से
आवागमन के साधन बंद हैं,इस स्थिति में मजदूर पैदल ही नागपुर से सिवनी और अन्य जिलों के लिए पैदल सफर कर रहे हैं। बता दें कि बड़ी संख्या में मज़दूर
सिवनी से छपारा, केवलारी और बरघाट जा रहे हैं । पदयात्रा कर रहे ये मज़दूर खवासा बॉर्डर से होकर सिवनी पहुंच रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: