जांजगीर। जांजगीर में भी हड़ताली NHM कर्मियों ने CMHO को इस्तीफा सौंप दिया है, नियमितीकरण की मांग पर सहमति नहीं बनने पर इन कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है। इसके पहले प्रदेश के कोरिया और बलौदा बाजार जिले से इस्तीफे की खबरें आयी हैं।
ये भी पढ़ें: 308 और NHM संविदा कर्मचारी इस्तीफा सौंपने की तैयारी में, नियमितीकरण…
कर्मचारियों का कहना है कि अब वे गोठनों में गोबर इकठ्ठा करके बेचेंगे और गोबर से मिला पैसा जमा मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे। जिले में करीब 300 NHM कर्मी हैं, ये सभी कर्मचारी बीते 19 सितंबर से हड़ताल पर हैं और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कोरिया जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, …
इधर NHM कर्मियों के बर्खास्तगी के मामले में कर्मचारी नेता विजय झा ने बर्खास्तगी का विरोध किया है। उन्होने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि चर्चा के माध्यम से इनकी एक सूत्रीय मांगों को पूरा सरकार करे और कोरोना संक्रमण काल में उनका सहयोग ले।
ये भी पढ़ें: एक्शन में सरकार! NHM के 16 कर्मचारियों की नौकरी से छुट्टी, नाराज कर…
Mangal Grah Par Pani Ki Khoj : मंगल ग्रह पर…
18 hours ago