रायपुर। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सीमेंट ट्रांसपोर्टरों के साथ विवाद सुलझाने के लिए मैराथन बैठक की। परिवहन भाड़ा को लेकर आज शाम 4 बजे से शुरु होकर देर शाम तक ये बैठक चलती रही ।
बैठक में सीमेंट कंपनी के अधिकारी भी शामिल हुए, बता दें कि ट्रांसपोर्टर माल भाड़े में 25 प्रतिशत तक वृद्धि की मांग कर रहे हैं। भाड़ा बढ़ाने पर सीमेंट कंपनी और ट्रांसपोर्टरों के बीच विवाद भी हुआ ।
मंत्री से बैठक के बीच ट्रक मालिकों ने बड़ी घोषणा की है। सीमेंट ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि 12 प्रतिशत वृद्धि नहीं हुई तो हड़ताल जारी रहेगी। 12 प्रतिशत भाड़ा नहीं बढ़ाने वाली कंपनियों में ट्रक नहीं लगाए जाएंगे।