अंबिकापुर। 10 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है। सरगुजा जिले में टोटल लॉकडाउन के निर्देश दिए गए हैं। जिले की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 सौ के पार, इंदौर में फैला वायरस ज्यादा
सूरजपुर और बलरामपुर के साथ कोरबा जिला पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। बिना अनुमति जिले में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें – देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार 324, स्वस्थ हुए 7 हजार 747
कोरबा जिले के कटघोरा के बाद अब सरगुजा का एक छोटा जिला सूरजपुर पर छत्तीसगढ़ का नया कोरोना हॉटस्पॉट बनने के खतरा मंडरा रहा है। यहां रखे गए झारखण्ड के मजदूरों के एक शिविर में मंगलवार शाम एक कोरोना पॉजिटिव मरीज निकला, और अब उसके बाद सूरजपुर में किये गए रैपिड-टेस्ट में 9 और लोग भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसकी अंतिम पुष्टि के लिए नमूने रायपुर भेजे गए हैं।
ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में 9 और कोरोना संक्रमित की पुष्टि, आज कुल 10 नए मरीजों की पुष्टि
एम्स या मेकाहारा में टेस्ट रिपोर्ट की जांच के बाद पता चलेगा कि ये लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, या रैपिड टेस्ट के रिजल्ट गलत थे। सरकार में उच्च स्तरीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले में सौ से कुछ अधिक मजदूरों को राजनांदगाव जिले से लाकर रखा गया था। ये सभी झारखण्ड के थे, और महाराष्ट्र से झारखंड जाते हुए राजनांदगांव में रुके थे। इनकी संख्या करीब 400 थी,, इसलिए इन्हें अलग-अलग जिलों में भेजा गया था। सूरजपुर में सौ से कुछ अधिक लोगों को जाकर दो शिविरों में रखे गया था, इनमें से एक शिविर के 40 लोगों में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव निकला है।