मुख्य सचिव आरपी मण्डल का सख्त निर्देश, कहा- किसी किसी भी कीमत में गोबर बेचने वालों का 15 दिन के भीतर करें भुगतान | Strict instructions of Chief Secretary RP Mandal, said - pay the dung sellers at any cost within 15 days

मुख्य सचिव आरपी मण्डल का सख्त निर्देश, कहा- किसी किसी भी कीमत में गोबर बेचने वालों का 15 दिन के भीतर करें भुगतान

मुख्य सचिव आरपी मण्डल का सख्त निर्देश, कहा- किसी किसी भी कीमत में गोबर बेचने वालों का 15 दिन के भीतर करें भुगतान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: July 25, 2020 3:28 pm IST

रायपुर: मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने आज रायपुर स्थित चिप्स कार्यालय में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, सचिव कृषि एम.गीता, सचिव सहकारिता प्रसन्ना आर, हिमशिखर गुप्ता पंजीयक सहकारी संस्थाएं तथा सभी बैंकर्स के साथ बैठक कर माननीय मुख्यमंत्रीजी की मंशानुरूप गोबर खरीदी की 15 दिन के भीतर भुगतान करने तथा पहला भुगतान 5 तारीख तक करने के निर्देश दिए गए।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 249 नए संक्रमितों की पुष्टि, 116 हुए डिस्चार्ज, तीन की मौत

इस हेतु मुख्य सचिव द्वारा अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन की अध्यक्षता में चार अधिकारियों की समिति बनाई गई है जिसमें गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, एम. गीता, सचिव, कृषि विभाग एवं प्रसन्ना आर. सचिव सहकारिता विभाग रहेंगे। ये चारों अधिकारी रोज जिलों के कलेक्टर जिले से कान्टेक्ट करके कितने लोगों का भुगतान करना है, कितनी राशि भुगतान करनी है इस सबकी मानिटरिंग करेंगे और किसी भी कीमत पर 15वे दिन भुगतान हितग्राही के खाते में जायेगा, यह सुनिश्चित करेंगे। मुख्य सचिव ने जोर देकर के कहा कि जिस तरह से सिस्टम बना है जिसमें तेन्दूपत्ता के हितग्राहियों के खाते में सीधा भुगतान होता है, धान खरीदी के समय हितग्राहियों के खाते में सीधा भुगतान होता है, ठीक उसी तर्ज पर सीधा पैसा गोबर के हितग्राहियों के खाते पहुंचना सुनिश्चित करें।

Read More: कैरी मिनाती का YouTube एकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने लोगों से दान में मांगे बिटक्वाइन

मुख्य सचिव ने साफ कहा कि गोठान समिति पूरे एक्टिवेट हो और इसके अलावा वहां के स्थानीय लोगों को इस कार्य के लिए नोडल बनाया जावे और गोबर हितग्राही का खाता यदि नहीं खुला है तो खाता खुलवाने की कार्यवाही करें और किसी भी किमत पर नगद भुगतान नहीं होगा उनके खाते में भुगतान सीधा जायेगा इस हेतु बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं बैंकर्स को समुचित निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने सचेत किया कि किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश नहीं की जावेगी। माननीय मुख्यमंत्रीजी की मंशानुरूप सीधे खाते में पैसा जाना चाहिए। जिस तरह से तेन्दूपत्ता हितग्राहियों का खातो में भुगतान होता है, जिस तरह धान खरीदी में हितग्राहियों के खातों में भुगतान होता है उसी तर्ज पर गोबर खरीदी का भुगतान हितग्राहियों के खातों में सीधा किया जावे।

Read More: भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की नसीहत, कहा- कोरोना को हराने के लिए 25 जुलाई से 5 अगस्त तक हनुमान चालीसा का करें पाठ

 
Flowers