रायपुर। लॉक डाउन के प्रभावी ढंग से पालन कराने के लिए रायपुर पुलिस ने शहर के थानों में 188 की धाराओं में करीब 70 मामलों में कार्रवाई की है, जिसमें 93 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रायपुर जिले के थानावार जानकारी जारी करते हुए बताया कि 20 गाड़ियों की जब्ती की गई और 108 गाड़ियों का चालान किया गया।
ये भी पढ़ें: देश में 14 हजार के पार हुए कोरोना संक्रमण के आंकड़े, 2041 मरीज हुए ठीक, 486 लोगों ने गंवाई जान
इस दौरान पुलिस ने कुछ अनावश्यक घूम रहे लोगों को समझाइश के तौर पर थोड़ी देर बिठा कर भी रखा, तो कईयों को उठक बैठक भी कराई। बता दें कि राजधानी क्षेत्र में बीते शुक्रवार की शाम 5 बजे सें 72 घंटे का कंप्लीट लॉकडाउन लागू है। जो कि रविवार शाम 5 बजे ही खत्म होगा। इस दौरान सभी दुकानें बंद हैं, इसमें मेडिकल और दूध को छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें: शनि दोषों से मुक्ति के लिए शनिवार को करें हनुमत आरा…
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
10 hours ago