मुंबई। लॉकडाउन 3.0 में बाजार खुलने की छूट के बावजूद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी के दिन भी शेयर बाजार में मायूसी छाई है। सेंसेक्स 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ खुला।
Read More News: 70 फीसदी महंगी शराब लेकर हम केजरीवाल की मदद करने आए हैं, शराब के लिए लाइन में लगे शख्स
निफ्टी में भी गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 98.05 अंक ऊपर 31355.46 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 8.90 अंक नीचे 9196.70 के स्तर पर खुला।
Read More News: कायदे से बिकी शराब, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग- सैनिटाइजर का इंतजाम, कई
Sensex down by 294.13 points, currently at 31,159.38. pic.twitter.com/unvSBX3mvG
— ANI (@ANI) May 6, 2020
इससे पहले मंगवार को दोपहर में शेयर बाजार में थोड़ी उछाल देखी गई। लेकिन शाम होते तक शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 261.84 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 31453.51 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 87.90 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 9205.60 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि कोरोना के कहर के चलते दिग्गजों को शेयर बाजार में हर दिन नुकसान झेलना पड़ रहा है।
Read More News: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी शराब दुकानें ! आधिकारिक पुष्टि नहीं
जीएसटी परिषद ने कर चोरी रोकने के लिए ‘ट्रैक एंड…
14 hours agoअमित शाह ने बैंकों से पूर्वोत्तर के लिए अलग वित्तीय…
16 hours ago