जबलपुर । त्यौहारों के आते ही दुकानदार लोगों की मिठास में मिलावट करने जुट गए हैं। खराब मावे की कतरन को रंगरोगन और इत्र डालकर खुशबूदार बनाकर परोसे जाने की तैयारी की जा चुकी है। वहीं मिठाई व्यापारियों के इन मंसूबों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और खाद्य विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें- 12 अगस्त को पीएम मोदी डिस्कवरी के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में दिखेंगे,…
इसी कड़ी में खाद्य विभाग के साथ जिला प्रशासन की टीम ने जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर गोरखपुर बाजार में स्थित एक प्रतिष्ठित बेकर्स एन्ड स्वीट्स में संयुक्त रूप से छापा मारा। जहां टीम को कई खाद्य सामग्री अमानक स्तर की मिली, मिलावटी खाद्य सामग्री में न तो एक्सपायरी डेट थी और न ही बैच नंबर अंकित था।
ये भी पढ़ें- कश्मीर में सुरक्षा बल के अधिकारी की चिट्ठी से मचा हड़कंप, चार महीने…
जिला प्रशासन की टीम को यहां से एक्सपायरी डेट का पाइनापल क्रश और चॉकलेट इस्टिक मिली। जिसे टीम ने तुरंत नष्ट करवाया। वही टीम ने गोरखपुर में स्थित इस दुकान में केशर से बनी मिठाई, अजवायन और मिठाइयों में इस्तेमाल होने वाले बेसन का सेम्पल सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/okZy8R8b0Js” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>