मंडला: स्वास्थ्य विभाग नसबंदी का टारगेट पूरा करने के लिए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की महिलाओं को लाकर नसबंदी कर रहा है। ये बात खुद वो महिलाएं और उनके परिजन बता रहे है, जिन्हें नसबंदी के लिए लाया गया है।
मामला बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां नसबंदी शिविर में छत्तीसगढ़ की महिलाओं को नसबंदी के लिए लाया गया है। यहां एक दो नहीं बल्कि दर्जनों ऐसी महिलाएं नजर आई, जो छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की हैं और उन्हें नसबंदी के लिए यहां लाया गया है।
दरअसल नसबंदी के लिए सरकार की तरफ से पैसा भी मिलता है, ऐसे में एक रैकेट इस तरह के काम करता है। ऐसा ही एक मामला पहले भी जिले में यहां आ चुका है।