सौतेली मां की सामने आई करतूत, 7 साल की बच्ची को चिमटे से दागा, हर दिन करती थी मारपीट | Stepmother exposed stepmother, fired 7-year-old girl with tongs, used to beat her every day

सौतेली मां की सामने आई करतूत, 7 साल की बच्ची को चिमटे से दागा, हर दिन करती थी मारपीट

सौतेली मां की सामने आई करतूत, 7 साल की बच्ची को चिमटे से दागा, हर दिन करती थी मारपीट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: June 11, 2020 12:45 pm IST

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक सौतेली मांग की करतूत सामने आई हैं। आरोपी महिला 7 साल की मासूम बच्ची से घर के सारे काम करवाती थी। इस दौरान उसके साथ मारपीट करती और कभी-कभी तो चिमटे से भी दागती थी।

Read More News: लॉकडाउन में पैसों की तंगी इसलिए कम पी जा रही शराब, मंत्री लखमा ने सांसद 

मिली जानकारी के मुताबिक 7 साल की बच्ची अभिनंदन क्षेत्र की रहने वाली है. बच्ची ने आरोप लगाया है कि उसकी सौतेली मां उससे घर के काम करवाती है, उसके साथ मारपीट करती है। इधर इस बात की सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन पुलिस के मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है।

Read More News: पुलिस विभाग में थोक में ट्रांसफर, देखें संपूर्ण सूची

 
Flowers