31 मार्च तक मंत्रालय में बैठकों पर लगी रोक, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगी पाबंदी | Stay on All Meetings in Mahanadi Bhawan Due to Coronavirus

31 मार्च तक मंत्रालय में बैठकों पर लगी रोक, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगी पाबंदी

31 मार्च तक मंत्रालय में बैठकों पर लगी रोक, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगी पाबंदी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: March 19, 2020 3:35 pm IST

रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय (महानदी भवन), नवा रायपुर अटल नगर में आगामी 31 मार्च तक बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी. सिंह ने आज सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव तथा विशेष सचिव तथा मंत्रालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को पत्र भेज कर इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। उन्होंने वायरस के रोकथाम के लिए समस्त विभागों से यह भी आग्रह किया है कि उक्त अवधि में मंत्रालय (महानदी भवन) में किसी प्रकार की बैठक आयोजित ना की जाए, क्योंकि सामान्यतः बैठकों में बाहरी व्यक्ति भी उपस्थित होते हैं।

Read More: नागरिकों को भूपेश सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 30 अप्रैल तक कर सकेंगे संपत्ति कर का भुगतान

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने पत्र में लिखा है कि मंत्रीगणों, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव तथा सचिव के कार्यालयों से मंत्रालय प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र जारी किए जाने पर भी इस अवधि तक प्रवेश में प्रतिबंध लगाया जाता है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने सभी मंत्रीगणों, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिवों के निज सचिव, निज सहायक से आग्रह किया है कि अत्यावश्यक प्रकरणों में ही बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जाए। पत्र में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा पूर्व में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान रखते हुए मंत्रालय में भी सावधानियां बरतना बहुत आवश्यक हो गया है। प्रायः कार्य दिवसों में विभिन्न कार्यालयों, स्थानों से व्यक्तियों का आना-जाना लगा रहता है। इसलिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।

Read More: कोरोनावायरस के चलते रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी ने छात्र-छात्राओं को जारी किया निर्देश, कहा- जल्द से जल्द खाली करें हॉस्टल

 
Flowers