लॉकडाउन के दौरान भी खुली रहेंगी ये दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश | Stationary shops will Open while Lock down in Dhamtari District

लॉकडाउन के दौरान भी खुली रहेंगी ये दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

लॉकडाउन के दौरान भी खुली रहेंगी ये दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: September 22, 2020 1:35 pm IST

धमतरी: कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिले के नगरीय निकायों के सभी वार्डों को आगामी 30 सितंबर तक कन्टेनमेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। वर्तमान में विश्वविद्यालय और काॅलेजों में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए स्कूल-काॅलेज के विद्यार्थियों को स्टेशनरी की आवश्यकता हो सकती है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने जिले के नगरीय निकायों में गुमास्ता एक्ट के तहत पंजीकृत स्टेशनरी दुकानों को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति दिया है।

Read More: दुर्गा उत्सव के लिए जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन, इन क्षेत्रों में नहीं होगी मूर्ति स्थापना की अनुमति

मिली जानकारी के मुताबिक नगरपालिक निगम धमतरी क्षेत्र की जैन सप्लायर, गरिमा सप्लायर, जलाराम बुक हाऊस मठ मंदिर चौक, खुशबू स्टेशनरी रत्नाबांधा रोड, एशवर्य स्टेशनरी व फोटोकाॅपी, श्याम स्टेशनरी कलेक्टोरेट रोड रूद्री, न्यू रूद्राणी प्रिंटर्स रिसाई पारा, गोपाल खण्डेलवाल रूद्री रोड, ब्लूवेब टेक्नोसाॅफ्ट सिहावा चौक, अरिहंत स्टेशनरी मार्ट सदर बाजार, महालक्ष्मी बुक एवं ट्रेडिंग, विकास नेटवर्क, पियुष बुक डिपो, दीपक बुक डिपो, अनुराग स्टेशनरी मार्ट गणेश चौक पियुष बुक माल, ओम फोटोकाॅपी एंड स्टेशनरी तथा कुम्भकार कम्प्यूटर्स धमतरी को खुला रखने की अनुमति दी गई है। इसी तरह नगरीय निकाय क्षेत्र के राजीव कम्प्यूटर्स नगरी, हिमशिखा स्टेशनरी मगरलोड, शिक्षा स्टेशनरी एवं जनरल स्टोर्स कुरूद तथा आमदी स्थित श्वेता बुक डिपो स्टेशनरी मार्ट और कबीर बुक डिपो खुली रहेंगी।

Read More: प्रदेश के 8 जिलों में 5 हजार से अधिक NHM कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफ़ा, कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का दावा

 
Flowers