फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन? केंद्र सरकार ने इन 14 राज्यों को दिया ये निर्देश | States to ensure strict erring steps in districts with transition rate above 10 percent: Centre

फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन? केंद्र सरकार ने इन 14 राज्यों को दिया ये निर्देश

फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन? केंद्र सरकार ने इन 14 राज्यों को दिया ये निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: July 1, 2021 11:48 am IST

नई दिल्ली: केंद्र ने राजस्थान, त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल और केरल सहित 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं जहां 21 से 27 जून के बीच संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र में कहा कि देश में लगतार संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और ऐसे में जरूरी है कि जिला और उप जिला स्तर पर हालात पर कड़ी निगरानी रखी जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 29 जून को लिखे पत्र में कहा, ‘‘इसलिए, पूरे राज्य में नियंत्रित और सतर्कता के साथ पाबंदियों में ढील और गतिविधियों की अनुमति दी जानी चाहिए।’’

Read More: अगवा किए बच्चे की हर इच्छा की थी पूरी ! अच्छी आवभगत का मिला फायदा, सुप्रीम कोर्ट ने घटाई सजा, देखें क्या कहता है कानून

यह पत्र राजस्थान, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, ओडिशा, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, केरल, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और असम को भेजा गया है। पत्र में कहा गया है, ‘‘इसलिए, आपसे अनुरोध किया जाता है कि कृपया कर इन जिलों में संक्रमण दर कम करने के लिए और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं और उसके अनुरूप हस्तक्षेप करें।’’

Read More: भारतीय घुड़सवार ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए चुना ‘दजारा 4’ को, कहा- बहुत सुंदर घोड़ी है

भूषण ने पत्र में कहा, ‘‘जिला कार्य योजना के तत्वों, जैसे मामलों की निगरानी, वार्ड और ब्लॉक वार संकेतों की समीक्षा, प्रभावी निगरानी और त्वरित आधार पर संक्रमित को पृथक करना या अस्पताल में भर्ती कराना, 24 घंटे आपात केंद्र का संचालन, कमान प्रणाली और निषिद्ध क्षेत्र में सख्त मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) की रणनीति को भी विस्तृत तरीके से और सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।’’

Read More: 35000 रुपए में मिल रहा 10 ग्राम सोना, कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए 14 से 24 कैरेट गोल्ड का भाव

गौरतलब है कि 21 से 27 जून के बीच कुछ राज्यों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक रही। इनमें राजस्थान के भरतपुर, राजसमंद, बारां, चितौड़गढ़, सीकर, धौलपुर, मणिपुर के पश्चिमी इम्फाल और तेंगनाउपाल, सिक्किम के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी जिला, त्रिपुरा के उनाकोटी और धलाई, पश्चिम बंगाल का जलपाईगुड़ी, पुडुचेरी का माहे, ओडिशा के भद्रक और बालेश्वर, केरल के कोल्लम, त्रिशूर, पलक्कड, मलाप्पुरम और तिरुवनंतपुरम और असम के मोरीगांव और नलबाड़ी जिले शामिल हैं।

Read More: अपहृत के साथ अच्छा बर्ताव करने वाले अपहरणकर्ता को उम्र कैद की सजा नहीं दे सकते, कोर्ट का फैसला

 
Flowers