रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कई मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखकर अपना बयान दिया है। आदिवासी आंदोलन पर बात करते हुए पुनिया ने कहा है कि सरकार आदिवासियों के साथ है न कि उद्योगपतियों के साथ, ये साफ समझा जा सकता है। प्रदेश प्रभारी के मुताबिक आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शासन उचित निर्णय करेगी। बता दें 7 दिनों से जारी आंदोलन को आदिवासियों ने गुरुवार को खत्म कर दिया है।
पढ़ें- डीएम अवस्थी सभी जिलों के थाना प्रभारियों से करेंगे चर्चा, नवा रायपुर में बैठक.. देखिए
वहीं सीएम बघेल के बयान से कर्मचारियों की नाराजगी के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया है। पुनिया के मुताबिक यह विषय सीएम के संज्ञान में हैं, वह इस पर उचित निर्णय लेंगे। नगरीय निकाय चुनाव के सवाल पर पुनिया का दावा है कि वो विधानसभा चुनाव की तर्ज पर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है।
पढ़ें- सहायक शिक्षकों को मिलेगा क्रमोन्नत वेतनमान, 10 वर्ष…
इसके साथ ही पुनिया ने भरोसा दिलाया है कि निगम मंडल प्राधिकरणों के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही निगम मंडलों पर निर्णय होगा।
पढ़ें- जवाहर बाजार में दुकानों को तोड़ने पहुंचा निगम अ…
अरबी से हुई बंपर कमाई.. देखिए ये रिपोर्ट