राज्य वक्फ बोर्ड ने मैयत दफनाने के संबंध में जारी किया निर्देश, कोरोना से मौत होने पर भी लाश को दफनाने की अनुमति | State Waqf Board issued instructions regarding burying Mayotte

राज्य वक्फ बोर्ड ने मैयत दफनाने के संबंध में जारी किया निर्देश, कोरोना से मौत होने पर भी लाश को दफनाने की अनुमति

राज्य वक्फ बोर्ड ने मैयत दफनाने के संबंध में जारी किया निर्देश, कोरोना से मौत होने पर भी लाश को दफनाने की अनुमति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: August 14, 2020 4:24 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा प्रदेश की समस्त कब्रिस्तान, मस्जिद, ईदगाह, दरगाह की मुतवल्ली, प्रबंध कमेटी, तदर्थ कमेटी, अंजुमन कमेटी और कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज सर्वाधिक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत, 451 मरीजों की पुष्टि, 199 डिस्चार्ज

राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा संबंधितों को जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी व्यक्ति का कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण या किसी अन्य कारण से इंतेकाल (देहांत) हो जाने पर मैयत को संबंधित परिवार की सहमति और जिला प्रशासन की आदेश पर कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिस कब्रिस्तान में मैयत दफनाना चाहें उसे मैयत दफनाने दिया जाए। इस संबंध में यदि कोई कब्रिस्तान, मस्जिद कमेटी अथवा अन्य कोई व्यक्ति इस पर आपत्ति या विवाद करते हैं तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Read More: प्रदेश में 10 नए IAS अधिकारियों को मिली पोस्टिंग, सभी 2018 बैच के अधिकारी, देखिए पूरी सूची

दिशा-निर्देश में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्राय सूचना प्राप्त हो रही थी कि कोविड-19 कोरोना वायरस या अन्य किसी संक्रमण से किसी व्यक्ति का इंतेकाल हो जाने पर कब्रिस्तान कमेटी, मस्जिद कमेटी अथवा अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा आपत्ति की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा यह आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 796 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 16 मरीजों की मौत, 570 मरीज हुए स्वस्थ

 
Flowers