दिव्यांग बच्चे ने गाया राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार', सुनकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध | State song sung by Divyang child 'Arpa Parry Ke Dhar'

दिव्यांग बच्चे ने गाया राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’, सुनकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

दिव्यांग बच्चे ने गाया राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार', सुनकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : February 5, 2020/9:53 am IST

रायपुर। कबीरधाम के एक दिव्यांग छात्र ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार पर ऐसा सुर लगाया जो सीएम भूपेश को भी काफी पसंद आया। सीएम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बच्चे की हौसलाअफजाई की है। 

पढ़ें-सांसद संतोष पांडेय ने किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ दिला…

सीएम भूपेश बघेल ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है..अति सुंदर! कबीरधाम जिले के सिघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव का वीडियो प्राप्त हुआ।

 

पढ़ें- तेज रफ्तार बस और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, स्टेयरिंग में फंसा चाल…

इस बच्चे ने राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिय। मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।