अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राज्य स्तरीय वेबीनार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम होंगे मुख्य अतिथि | State level webinar on International Literacy Day, School Education Minister Dr. Tekam will be the chief guest

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राज्य स्तरीय वेबीनार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम होंगे मुख्य अतिथि

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राज्य स्तरीय वेबीनार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम होंगे मुख्य अतिथि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: September 7, 2020 3:29 pm IST

रायपुर, 07 सितम्बर। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन 08 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 12 बजे के मध्य किया जाएगा। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम वेबीनार में मुख्य अतिथि होंगे।

ये भी पढ़ें:जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में अहम फैसला, विस्थापित परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपए

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक डी. राहुल वेंकट ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक इस वेबीनार को यू-ट्यूब पर देखा जा सकेगा। वेबीनार में विषय विशेषज्ञ, स्त्रोत व्यक्ति, ई एजूकेटर, ई शिक्षार्थी एवं सीख मित्र विशेष रूप से शामिल होंगे। वहीं प्रदेश के शिक्षा और साक्षरता से जुड़े राज्य, जिले, विकासखण्ड और मैदानी स्तर के अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षक भर्ती के संबंध में 7 दिन के भीतर …

इस वेबीनार के तत्काल बाद दोपहर 12ः30 बजे से 01ः30 बजे तक भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह शास्त्री भवन, नई दिल्ली से ऑनलाईन किया जाएगा। इस समारोह में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक, केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोतरे तथा यूनेस्को के प्रतिनिधि के अलावा केन्द्रीय शिक्षा सचिव एवं राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के महानिदेशक शामिल होंगे

ये भी पढ़ें: इलाज के दौरान 10 वर्षीय लड़की की मौत, डाक्टर पर इलाज में लापरवाही के…

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers