दिल्ली। छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने अपने बयान में कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जो काम 2 साल में किए हैं उसे और आगे बढ़ाएंगे। छत्तीसगढ़ देश में विकास का मॉडल है, ग्रामीण क्षेत्र कैसे इंटीग्रेटेड मॉडल तैयार किया जा सकता है, 2023 को देखकर योजनाएं तैयार की गई है।
ये भी पढ़ेंः20 दिसम्बर: मतदान के लिए आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष करने संबंधी विधेयक मंजूर
वहीं निगम मंडलों में नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि पहले काफी नियुक्तियां हो चुकी हैं, महीने भर में बाकी नियुक्तियां हो जाएंगी। ये स्पष्ट है 5-10 साल से जो राजनीति कर रहे हैं वह सोचे उन्हें पद मिल जाए जो ऐसा नहीं होगा। जो लोग टिकट की कतार में थे, लेकिन उनको नहीं मिल पाया है, उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंःRSS के पहले आधिकारिक प्रवक्ता और विचारक का निधन, कोरोना संक्रमण से …
वहीं किसान आंदोलन पर पुनिया ने कहा कि 3 बड़े कृषि कानून जो किसान विरोधी हैं, उसे वापस लिया जाना चाहिए, केंद्र सरकार कुछ भी करें, लेकिन छत्तीसगढ़ में किसानों का अहित नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए इस बिल लाया गया है। वहीं आज दिल्ली में कांग्रेस की बैठक पर उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के नेतृत्व पर आज तक किसी ने सवाल नहीं उठाया है। मैं भी चाहता हूं कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाए।